अबैध तरीके से जमीन का हुआ दाखिल खारिज जिसको लेकर आवेदक परेशान सिविल कोर्ट में आवेदक ने किया केस फाइल अंचलाधिकारी अंचल आरो औराई कर्मचारियों पर मामला औराई थाना क्षेत्र का है जहां की मधुबन बेसी गांव निवासी रामानंद सिंह लगाए गंभीर आरोप अंचलाधिकारी अंचल आरो और कर्मचारियों के द्वारा अवैध तरीके से पैसा लेकर दूसरे के नाम से दाखिल खारिज कर दिए इस मामले को लेकर आवेदक ने कोर्ट में किया केस फाइल मामला दर्ज कराया औराई प्रखंड में यह चर्चा का विषय बना हुआ है