सिवान जिला के दरोडा प्रखंड क्षेत्र में बादशाह के बाद अपनी फसल को लेकर किसान काफी खुश है खेतों में पानी लगने से धान की अधिक दाने लगे की उम्मीद बढ़ गई है वर्ष से जल संचलन हुआ है और बिजली की भी बचत हुई है किसान और बाजार से ही हो गया कहीं तो खेतों में डालना शुरू कर दिया है ताकि अधिक से अधिक फसल के हो सके उसे किसने की अच्छी बचत हो सकती है