रघुनाथपुर सावन सप्तमी को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना की गई सावन सप्तमी का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है सावन सप्तमी के दिन श्रद्धालुओं द्वारा अपनी कुल देवी देवता की पुजवचना की जाती है साथ के साथ श्रद्धालुओं द्वारा सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है वही आज सावन सप्तमी को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा सुमन के साथ पूजा सिंह का सुख संपत्ति की कामना की गई बहुत तेज पानी बरसा सकता है