बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मरवण प्रखंड के रूपबारहा गाँव से हमारी एक संवाददाता कंचन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता रीता देवी से बातचीत किया। उन्होंने बताया कि उनके घर की छत टपक रही है और साथ ही उनके घर प्लास्टर करने के लिए सरकारी क़िस्त नहीं मिली है। इस समस्या को लेकर वार्ड से भी बातचीत किया है परन्तु वार्ड का कहना है की उनके हाथ में कुछ नहीं है