बिहार राज्य के मुज़फ्फरपूर जिला के अवापूर गांव से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया है कि उनके गांव की सड़क जो की जामामस्जिद की तरफ जाती है बहुत हे ज्यादा ख़राब है। उनका कहना कि ये सड़क 7-8 साल से ख़राब है और इसमें पानी भी भरा हुआ है परन्तु मुखिया या कोई भी विधायक इस पर ध्यान नहीं देता जिससे गांव एवं अन्य लोगों को आने-जाने में तकलीफ होती है.