बिहार राज्य के मोतीपूर प्रखण्ड के मोहम्मदपूर गांव से हमारे एक संवाददाता सुनीता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बीना देवी जी से बातचीत किया। उन्होंने बताया कि बीना देवी जी ने जानकारी के आभाव के कारण अभी तक आशा दीदी से कोई टिका नहीं लिया है। इसके साथ-साथ मोबाइल वाणी की भी जानकारी दी।