आंदर प्रखंड क्षेत्र में हिटवेब से लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं वहीं मरीजों की भीड़ भी स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन बढ़ रही है,वहीं इस को लेकर मंगलवार को प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी ने सभी आशा कर्मियों, फैसिलिटेटरो के साथ एक बैठक किया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक में सभी आशा कर्मियों को यह दिशा निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र में आइए मरीजों को ब्लू का आशंका लगने पर उन्हें ओआरएस का पॉकेट वितरण करें इसके साथ ही लोगों को यह भी सलाह दे की बच्चों को खासकर खाली पेट ज्यादा देर तक नहीं रहने दे और नहीं खाली पेट सोने दे। खाली पेट रहने पर लू लगने का ज्यादा संभावना होता है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि एक साथ बुखार और लूज मोशन हो तो मरीजों को यह सलाह दे कि अपने नजदीकी डॉक्टर से जल्द से जल्द परामर्श लें। वही इस बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी ने बच्चों के टीकाकरण बंध्याकरण समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की