बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के नया गाओ से अंजू कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विभा देवी से बातचीत किया। विभा देवी ने बताया की इन्हें इंदिरा आवास नहीं मिला है और शौचालय का पैसा भी अभी तक नहीं मिला है। इसके लिए इन्होने मुख्या से शिकायत भी किया और मुख्या ने इनका फोटो ले गएँ हैं लेकिन अभी तक इनके समस्या का समाधान नहीं हुआ है