आज मुजफ्फर पुर के खुदीराम बोस मैदान में मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने दैनिक जागरण के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समारोह में आये महिला ,पुरुष तथा बच्चों को कहा कि हमे ट्रफिक नियम का पालन करने के साथ लोगो को नियम पालन के लिए जागरूक करना चाहिए जिससे हम दुर्घटनाओं में होने वाले छती से बच सकते है, साथ ही उन्होंने महिला हिंसा पर बोलते हुए कहा कि महिला हिसा को कम करने में सिर्फ महिलाओं की भागीदारी ही नही बल्कि पुरूष को भी आगे आना चाहिए।उन्होंने समारोह में आये सभी को बारी -बारी से ट्रफिक नियम पालन ,तथा महिला हिंसा रोकने पर सपथ दिलाया।