हसनपुरा देश में इन दिनों घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे हैं।वहीं, दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि गैस एजेंसी उपभोक्ताओं से किराया के नाम अतिरिक्त पैसा वसूल रही हैं।ऐसे में घरेलू गैस उपभोक्ताओं पर महंगाई दोहरी मार पड़ रही है।लेकिन कुछ उपभोक्ताओं ने कहा कि हसनपुरा प्रखण्ड क्षेत्र में गैस एजेंसियों के द्वारा किराया के नाम पर मनमानी तरीके से अवैध रूप से पैसा वसूलने का काम किया जा रहा है।कुछ उपभोक्ता ने कहा की गैस से भरी वाहन एजेंसी से महज 100 कदम की दूरी स्थित अरंडा पीएचसी के समीप लगाया जाता है और रसोई गैस के दाम से ज्यादा किराया के नाम पर ग्यारह सौ सत्तर रुपया लिया जाता है।अगर उपभोक्ता ग्यारह सौ सत्तर रुपये से कम दिया जाता है तो गैस का उठाव नही कराया जाता है।जबकि नियम यह कहता है कि गैस एजेंसी के वाहन होम डिलीवरी करता है तो किराया के नाम पर 10 से 20 रुपये दिया जा सकता है।लेकिन हसनपुरा में कुछ एजेंसियों के द्वारा हसनपुरा चट्टी व अरंडा अस्पताल के समीप वाहन खड़ा करके रसोई गैस के दामो से 20 रुपये ज्यादा लिया जाता है।जिससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगातार गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस का वितरण किया जा रहा ताकि गरीब परिवार की महिला भी गैस पर खाना बनाकर वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है।लेकिन गैस एजेंसियों के मालिकों के द्वारा किराया के नाम पर मनमानी तरीके से पैसा वसूल कर उज्ज्वला योजना पर पानी फिरने का काम किया जा रहा है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया।एक ट्विटर यूजर ने बिहार के मधुबनी जिले के एक गैस एजेंसी द्वारा लिए जा रहे अतिरिक्त शुल्क को लेकर शिकायत दर्ज कराई।इसके बाद गैस सेक्टर की सोशल मीडिया हेल्प ने उस शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त की।