बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने जानकारी दी कि सिवान: दरौली प्रखंड के अगसरा गांव में भारतीय जन मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे के अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें नहर में पानी की व्यवस्था कराने के साथ ही सरकारी नलकूपों को चालू कराने का मांग किया है। मौके पर भारतीय जन मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के महिपालवा, अगसरा, कसिहारी, महूजा, कुम्टी भिटौली समेत दर्जनों गांव में नहर होने के बावजूद पानी नहीं आने से किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। तथा किसानों को मजबूरन पंपसेट के सहारे सिंचाई करने के लिए बाध्य होना पड़ता है। उन्होंने चौपाल के माध्यम से सरकार से नहर में पानी की व्यवस्था करने तथा सरकारी नलकूपों को दुरुस्त कराने का मांग किया है।