माँझी प्रखंड के कौरुधौरु पंचायत की मुखिया बीना देवी ने माँझी के सीओ धनंजय कुमार को आवेदन देकर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर गैरमजरूआ जमीन से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है। उधर माँझी शनिचरा बाजार के दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ को एक अन्य हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर स्थानीय कुंअर टोली निवासी अजय उर्फ पाण्डेय शर्मा द्वारा पीसीसी सड़क तोड़कर उसपर जबरन दीवाल खड़ी करने तथा सड़क पर आवागमन अवरुद्ध करने से रोक लगाने की मांग की गई है। मुखिया द्वारा दिये आवेदन में यह कहा गया है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा फर्जीवाड़ा के माध्यम से पंचायत में स्थित गैरमजरूआ जमीन पर फर्जी कागजात बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे पंचायत में विकास का कार्य बाधित हो रहा है। खासकर पंचायत के वार्ड नंबर चार में नल योजना एवं जिले का प्रसिद्ध दह पुरैना में पोखरा योजना शुरू करने में भारी परेशानी हो रही है। मुखिया ने अंचलाधिकारी से पंचायत की तमाम गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है। उधर शनिचरा बाजार के ग्रामीणों द्वारा सीओ को दिये गए आवेदन में गोड़ा बालमुकुन्द दास के मठिया तथा कुंअर टोली के ग्रामीणों की प्रमुख सड़क को अवरुद्ध करने के उद्देश्य से अजय उर्फ पाण्डेय शर्मा द्वारा जबदस्ती सड़क को तोड़कर निजी निर्माण करने की शिकायत की गई है। आवेदन में उक्त अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की गई है।