लंबाई में एशिया प्रसिद्ध सोनपुर प्लेटफार्म के नीचे पुराना सोनपुर --हाजीपुर सड़क मार्ग पर अनाधिकृत रूप से टेंपो चालकों द्वारा टेंपो लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिए जाने के कारण सुबह से शाम तक हर रोज हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं । मार्ग अवरुद्ध कर दिए जाने से अक्सर दुर्घटनाएं भी होते रहता है क्योंकि जब जाम छोटता है तो आपाधापी में वाहनों का भाग दौर शुरू हो जाता है । टेम्पू स्टेण्ड रहने के बाबजुद टेम्पू चालक टेम्पू को सड़क मार्ग पर लगाकर यातायात बाधित कर देते हैं । टेंपो स्टैंड के पास तथा इसके इर्द-गिर्द चरस ,अफीम, शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री होने की खबर है।