दरौंदा। दरौंदा स्टेशन परिसर में हल्की वारिश होने के बाद ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. स्टेशन परिसर म जलजमाव हो जाने से यात्रियों को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को बाजार से रेलवे जंक्शन पर जाने का एक मात्र रास्ता यही है. प्रत्येक दिन छपरा - सीवान के तरफ हजारो की संख्या में यात्री आते-जाते है. बता दे कि जूता पहन कर जाने वाले लोग अपना जूता खोल कर हाथ मे ले कर स्टेशन पर जाते है. कभी कभी गाड़ी का समय से प्लेटफॉर्म पर लग जाने से यात्री जूता पहने ही पानी पार कर स्टेशन जाते है. यह स्थित छपरा सीवान एन एच 531 के चौड़ीकरण तथा सड़क के किनारे पीडब्लूडी द्वारा नाला की निर्माण कर देने से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जलजमाव की निकासी के प्रति रेल प्रशासन का ध्यान नही है. पानी निकासी के लिए दर्जनों की संख्या में यात्रियों ने स्टेशन मास्टर एवं आरपीएफ अधिकारी से मिल कर पानी निकासी की बात कही थी. लेकिन अभी तक इस पर किसी का ध्यान नहीं गया है.