वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलग-अलग उम्र के लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जिले में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 31 जुलाई तक हर घर दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इसको लेकर राज्य स्तर से सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिले में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए पंचायतवार और वार्डवार माइक्रोप्लान तैयार कर टीकाकरण किया जायेगा। सहयोगी संस्थाओं से ली जायेगी मदद: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित किया जायेगा। इसके लिए सभी सहयोगी संस्थाओं से मदद ली जायेगी। केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, जीविका और पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जायेगा। 01 जून से 31 जुलाई तक सभी आयु श्रेणी का पंचायतवार हर घर दस्तक कार्यक्रम अन्तर्गत टीकाकृत करना है। सभी प्रीकॉशन डोज ड्यू के अनुसार एवं 12 से14, 15 से 18, 18 से 59 एवं 60+ के सभी लाभार्थियों को टीकाकृत करना है।सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि पहले तथा दूसरे डोज लेने के नौ माह बाद प्रीकॉशनरी डोज यानि बूस्डर डोज अवश्य लें। 12 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करायें।