बिहार राज्य के सारण ज़िला के सोनपुर से साक्षी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विभा देवी से हुई। विभा देवी बताती है कि जल ही जीवन है। प्रतिदिन जल का उपयोग होता लेकिन जल का दुरूपयोग भी अधिक होता है। सभी को पता है कि मीठा जल कम है और खारा जल अधिक है। अगर मीठा जल को इसी प्रकार दुरूपयोग किया जाए तो आने वाला समय संकट भरा होगा। जल बचाने के लिए हमे कुछ कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। जैसे अगर नल से जल का इस्तेमाल कर रहे है तो काम ख़त्म होने पर नल को अच्छे से बंद कर देना चाहिए। वहीं जैसे कपड़ा धोने में अगर पानी का ज़रुरत ज़्यादा नहीं है तो हमें अत्यधिक पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए।