बिहार राज्य के सारण ज़िला के सोनपुर प्रखंड के पहाड़ीचक से संजीत कुमार की बातचीत मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से गौतम से हुई।गौतम कहते है कि मनुष्य के जीवन में जल बहुत महत्वपूर्ण है।सोनपुर ,हाज़ीपुर में दो नदी होने के बावज़ूद जल पीने लायक नहीं है।इसका मुख्य कारण जल प्रदूषण है। फैक्टरियों व घरों के नाले से होते हुए गन्दगी जल में जा कर मिल जाती है। साथ ही जो सैप्टिक टैंक है ,सरकार के निर्देशानुसार 3 फ़ीट का बनना चाहिए परन्तु लोग 10 फ़ीट तक इसका निर्माण करते है। इससे गन्दगी भूजल से मिल कर उसे दूषित करती है। इसलिए 3 फ़ीट तक ही सैप्टिक टैंक का निर्माण करना चाहिए। तमाम तरह से जल प्रदूषित हो रहा है ,जिस पर युवाओं को आगे आ कर कुछ सकारात्मक उपाय करना चाहिए और जागरूकता फ़ैलानी चाहिए।