मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के ठिकहा पंचायत के डीलर मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का फुटा गुस्सा। आक्रोशितो ने सोमवार के दिन ठिकहा गांव के ईदगाह चौक के समीप मोतीपुर-सरैया स्टेट हाइवे को बाँसबले एंव लकड़ी के गुटके रखकर जाम रखा। सूचना के बाद जाम स्थल पहुँची कथैया पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। तबजाकर तकरीबन एक घंटे बाद आवा-गमन सुचारू हो सका। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।