बिहार राज्य के सारण ज़िला के गड़खा क्षेत्र के केवानी पंचायत से अजय कुमार की बातचीत मुज़फ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मनीष कुमार शर्मा से हुई। मनीष कहते है कि आज के दौर में बेटियों के प्रति समाज बहुत ग़लत सोच रखते है। जिस तरह लड़के आज़ादी से जीना पसंद करते है तो लड़कियों भी आज़ादी से अपना जीवन व्यतीत करने का अधिकार रखती है। लोगों की गलत सोच के कारण ही लड़की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती है