एकमा डाक विभाग के एकमा अनुमंडल क्षेत्र के तीन सीबीएस शाखा में तब्दील परसागढ़ , चैनवा व बरेजा डाक घरों का उद्घाटन फीता काटकर अनुमंडल डाक निरीक्षक एकमा , मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया । वहीं एक दिन पहले मांझी प्रखंड के महमदपुर में सीबीएस शाखा डाक घर का लोकार्पण एसडीआई श्री सिंह द्वारा किया गया है ।