बिहार राज्य के सीवान ज़िला के आंदर प्रखंड से हमारी संवाददाता ,मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि इन्होने 13 सितंबर को एक खबर जिसका शीर्षक था 'चितौड़ गांव में शौच करने घर से निकला अधेड़ हुआ लापता ' मुज़फ़्फ़रपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि सीवान के आंदर थाना क्षेत्र के चितौड़ गांव में शनिवार सुबह शौच करने गया एक अधेड़ व्यक्ति अचानक लापता हो गया था जिसे परिजन अपने और रिश्तेदारों के माध्यम से खोजबीन कर रहे थे। इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने का यह असर हुआ कि मंगलवार को लापता बलिंदर गुप्ता को हुसैनगंज बाजार में देखा गया है। जिसके बाद परिजन हुसैनगंज पहुँचकर लापता 46 वर्षीय बलिंदर गुप्ता को घर लाए। बलिंदर गुप्ता का पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि उनके पिताजी लॉकडाउन लगने से पहले पंजाब के एक कंपनी में काम कर रहे थे और अचानक काम छूट जाने के कारण मानसिक संतुलन खो बैठे थे जिसका इलाज चल रहा है। अब वो सही सलामत घर पहँच गए हैं ,उनके घर आने से परिजनों में काफी खुशी है और सहयोग के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहें हैं।