सीवान जिले के आंदर प्रखंड क्षेत्र में समय से राशन नहीं पहुंचने के कारण वितरण में देरी को लेकर डिलरो द्वारा शिकायत की गई थी जिसके बाद 1 जुलाई को मोबाइल बानी पर यह खबर प्रमुखता से प्रसारित की गई थी। वही इसको लेकर एजीएम अशोक कुमार और एमओ राकेश रंजन तथा एसडीओ रामबाबू बैठा से टेलीफोनीक बात कर समस्या बताया गया जिसके बाद गोदाम द्वारा 8 जुलाई को सभी डीलरों को राशन की आपूर्ति कर दी गई ,जिससे डीलरों द्वारा 13 जुलाई तक सभी ग्रामीणों को राशन का वितरण किया गया।