बिहार राज्य के मुज्जफरपुर जिला के सोनपुरसे मीनाक्षी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में तीसरे तल्ले पर वैक्सिंन के कार्य होने से लोग परेशान थे। इस खबर को प्रमुखता से मोबाइल वाणी पर दिनांक 6-07-2021 को प्रकाशित किया गया था। साथ ही अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी, अस्पताल प्रबंधक ,स्वास्थ्य प्रबंधक सहित कई विभागीय अधिकारी से लेकर जिला के सिविल सर्जन तक को खबर से अवगत कराया गया था। खबर के प्रकाशित होने के बाद  अधिकारियों ने इस समस्या को संज्ञान में लिया और अस्पताल में चल रहे टीकाकरण को आज यानी 09-07-2021को पुनः  एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में स्थांतरित कर वैक्सिनेशन का कार्य शुरू किया गया । खबर के असर के बाद लोग बहुत खुश है तथा कह रहे है कि मोबाइल वाणी पर खबर प्रकाशित करने के बाद समस्या का समाधान हो पाया है। अंत में उनहोंने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं