बिहार राज्य के सिवान ज़िला से राहुल कुमार ,मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने दिनांक 2 जुलाई 2021 को मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था ,जिसका शीर्षक था : 'सरना पंचायत के पीडीएस डीलर द्वारा राशन की कालाबाजारी करने पर कार्डधारियों ने की जांच की मांग'।ख़बर में बताया गया था कि पीडीएस डीलर द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी कर कालाबाजारी की जाती है तथा कार्ड धारियों द्वारा विरोध करने पर डीलर संग उनके पुत्र द्वारा मारपीट व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। ख़बर चलाने के बाद इसे व्हाट्सएप के माध्यम से अंचला अधिकारी आनंद कुमार गुप्ता, एमओ संतोष कुमार सिन्हा, स्थानीय बीडीसी नवीन कुमार समेत तमाम जनप्रतिनिधियों तक साझा की गई । जिसके बाद ख़बर पर वरीय पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया और इस क्रम में 6 जुलाई मंगलवार की दोपहर दरौली के प्रभारी एमओ संतोष कुमार सिन्हा ने दरौली के सरना पंचायत के मठिया, हनुमानपुर मठिया, सागर राय के टोला समेत आसपास गांव के कार्डधारियों से राशन वितरण और पीडीएस डीलर के व्यवहार को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा उसका रिपोर्ट बनाकर वरीय पदाधिकार को सुपुर्द किया। इस संबंध में एमओ संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्डधारियों से राशन की मात्रा ,उसकी गुणवत्ता तथा पीडीएस डीलर का उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार पर जानकारी प्राप्त की गई तथा उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च पदाधिकारी को भेजा गया है।