बिहार राज्य के सिवान ज़िला से हमारी श्रोता ने मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आंदर प्रखंड के पतार पंचायत के रकौली पीडीएस दुकान से सड़ा और बदबूदार राशन वितरण को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत के बाद इस खबर को दिनांक 6 जुलाई 2021 को प्रमुखता से मोबाइल वाणी पर प्रसारित की गई थी,जिसका शीर्षक था : 'रकौली में उपभोक्ताओं ने बदबूदार और सड़ा हुआ अनाज लेने से किया इनकार'।ख़बर में बताया गया था कि जून माह में जो निशुल्क राशन मिल रहा था वो सड़ा हुआ था। जिसमें डीलर हरेराम बैठा द्वारा बताया गया कि गोदाम से सड़ा अनाज पीडीएस दुकान रकौली पर भेजा गया जिसे ग्रामीणों ने लेने से इनकार कर दिया तो अनाज़ को वापस गोदाम पर भेज दिया गया ।इस खबर को प्रसारित करने के बाद एजीएम अशोक कुमार और एमओ राकेश रंजन से बात कर इस मामले की जानकारी दी गई। जिस पर संज्ञान लेकर एजीएम द्वारा अच्छा अनाज रकौली पीडीएस दुकानदार को भेजा गया। जिसके बाद शुक्रवार दिनांक 9 जुलाई 2021 की सुबह से लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है।वही ग्रामीणों ने कहा कि अभी गोदाम द्वारा अच्छा अनाज भेजा गया है, जिससे पीडीएस दुकानदार द्वारा लोगो को अच्छा अनाज दिया जा रहा है। यदि फिर से सड़ा अनाज आएगा तो लोग फिर वापस करेंगे ।