बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर ज़िला के मोतीपुर से राजेश कुमार ,मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दान की चर्चा होते ही श्री भामाशाह जी का नाम स्वयं ही मुँह पर आ जाता है। देश रक्षा के लिए महाराणा प्रताप के चरणों में अपनी सब जमा पूँजी अर्पित करने वाले दानवीर भामाशाह जी का जन्म अलवर (राजस्थान) में 28 जून, 1547 को तेली साहू परिवार में हुआ था। उनके पिता श्री भारमल्ल साह जी तथा माता श्रीमती कर्पूरदेवी जी थी। श्री भारमल्ल साह जी राणा साँगा के समय रणथम्भौर के किलेदार थे। अपने पिता की तरह भामाशाह भी राणा परिवार के लिए समर्पित थे आँडियो पर क्लिक कर पूरी खबर सुने