बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर ज़िला मोतीपुर प्रखंड के जटौलिया पंचायत से हमारे श्रोता की बातचीत मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से गनी महतो से हुई। गाणी महतो कहते है कि उनका पीला राशन कार्ड है। पीला कार्ड पर 35 किलो राशन मिलता है पर उन्हें 5 किलो की कटौती कर केवल 30 किलों ही राशन मिला और 20 किलो निशुल्क राशन मिला। कुल 50 किलों राशन मिला जिसमें उनसे 100 रूपए नकद पैसे लिए