इसुआपुर सारण इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र में खेतों की जुताई नहीं हुई कैसे पढ़ेंगे धान के बिचड़े किसान परेशान इसुआपुर एवं आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश होने के चलते खेतों की अभी जुताई नहीं हुई है ।धान का बिचडे डालने का उपयुक्त समय आ गया है खेतों में जलजमाव की स्थिति है ।ऐसे में खेतों की जुताई एवं सफाई के बगैर कैसे पड़ेंगे धान के बिचड़े। यही सोचकर किसान परेशान है। कुछ किसानों ने बताया कि खेत सूखने के पहले ही जमकर बारिश हो जा रही है। ऐसे स्थिति रही तो समय से धान की बुआई कैसे संभव होगी