3 मार्च को कांटी स्तिथ समिधा कोचिंग संस्थान के प्रांगण में दिनांक 05 मार्च- को होने वाली कांटी महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई।जिसमें सभी आयोजनकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने की बात कही तथा कांटी महोत्सव को जानदार शानदार तरीके से सफल बनाने पे चर्चा हुई।बैठक में कारी साहू, युवा नेता अनय राज सौरभ कुमार साहेब, प्रमुख मुकेश पाण्डेय,अविनाश तिरंगा,हेमंत राज, सचिंद्र कुशवाहा,राजीव कुमार,प्रो आनंद कुमार,सकिंद्र कुमार आदि मौजूद थे।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।