मोतीपुर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी स्थित हिन्दुतान सम्पूर्ण आजाद पार्टी के कार्यालय में अमर शहीद सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार उर्फ चौथी यादव, सुबोध यादव, मनोज साहू, जीतेन्द्र कुमार, महेंद्र पंडित, राधेश्याम दुबे, मोहमद मुस्तफा, पवन कुमार उपस्थित थे। जयंती कार्यक्रम के बाद पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मचंद्र यादव के अस्वस्थ्य होने के कारण जगत सहनी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया।