मोतीपुर थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव में गुरुवार की देर रात्रि देवनाथ साह के घर मे अचानक आग लगने से मवेशी, नकदी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची अग्निशमन दस्ता की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा सकी। बताया जाता है कि गृहस्वामी देवनाथ साह घर मे सो रहे थे कि घर मे अचानक आग लग गई। गृहस्वामी कुछ समझते तबतक आग की लपटें पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। वे किसी तरह भागकर अपनी जान बचा सके। गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी की घटना में नकदी दस हजार रुपये, एक गर्भवती गाय, सात बकरी झुलस गई। इस घटना में तकरीबन पांच लाख रुपये की सम्पत्ति जलने की अनुमान लगाई जा रही है। पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ महेंद्र पासवान ने मृत मवेशी का अंतः परीक्षण किया। अंचलाधिकारी अरविंद कुमार अजित ने बताया कि हक्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।