प्रीती कुमारी पिता श्री ललन प्रसाद एवं माता श्रीमती उर्मिला देवी की सुपुत्री हैं,जो ग्राम-मशरक कुशवाहा टोला की निवासिनी हैं। प्रीती कुमारी गीत,संगीत और कविता लेखन आदि में बहत रुचि रखती है। प्रीती कुमारी कविता के माध्यम से राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के महत्व को प्रस्तुत कर रही हैं।आडियो को पूरा सुनने के लिए क्लिक करें ।