बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के बरयारपुर पश्मी से वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य चमन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतें है,कि मोतीपुर ब्लॉक में लोग आधार कार्ड बनाने आते है और परेशान हो कर चले जाते है और आधार कार्ड नहीं बन पता है। गरीब इंसान कहा से पैसे लायेंगे रोजाना आधार कार्ड बनाने के लिए दौड़ने के लिए ।
