सोनपुर में कोरोना व बाढ़ से जनता कर रही त्राहिमाम सोनपुर -- सोनपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आमजनता को जीना मुहाल हो गया है । एक तरफ कोरोना का डर तो दूसरी तरफ बाढ़ आने से आम जनता परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं । सोनपुर के गोला बाजार स्थित मुगल कैनाल के सही ढंग से मरम्मती नहीं होने से नेशनल हाईवे 19 के बगल में चित्रसेनपुर के समीप बांध टूटने से अब पानी काफी तेजी से भरपुरा ,बाकरपुर, जहांगीरपुर ,मखदुमपुर ,इस्माइल चक, चितरसेनपुर, फकरबाद ,सबलपुर के साथ विभिन्न गाँव के घर के साथ खेतों के फैसले को बर्बाद करते हुए घरों में भी बाढ़ की पानी प्रवेश कर रहे हैं जिसके कारण अब कोरोना महामारी के डर से ज्यादा अब किसान को अपनी फसल की बर्बादी और घर की बर्बादी से डर सताने लगी है । हर बार सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन ,जनप्रतिनिधि बाढ़ आने के पूर्व बड़ी-बड़ी दावे व बातें करते हुय निजात दिलाने की बात करती है लेकिन उनकी सारे दावे व उनके कार्यप्रणाली को उस समय पोल खुलती है जब धरातल पर दावे की हकीकत देखी जाती है तो देखते और सुनते ही ऐसा लगता है उनकी सारे दावे झूठ की पुलिंदा बन कर रह गयी सही तरीके से धरातल पर कार्य नहीं होने के कारण हर साल जनता परेशान रहती है और हर साल आपदा से अपनी फसलें की बर्वादी व कई लोग अपनी जान गवा देते हैं लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण हर साल जनता परेशान होती रहती है और आपदा में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों का मलाईदार बना कर आपदा चली जाती है और जनता अपने नसीबो को कोसते हुए सारे शिकवे को भूल जाते है ।