छपरा: कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने तथा बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि में भुखमरी व गरीबी से जूझ रहे 250 व्यक्तियों के बीच राशन का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रेसिडेंट वीणा सरण ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने तथा बचाव के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, जिससे प्रतिदिन मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करने वाले लोगों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसी परिस्थिति में क्लब ने उन्हें अपनी ओर से राशन उपलब्ध कराने का मुहिम शुरू किया है, जिसके तहत पहले दिन 250 लोगों को राशन दिया गया। इसके लिए क्लब की ओर से आटा के साथ रिफाइन और सब्जी दिया गया। रिक्शा, ठेला चलाने वाले के साथ-साथ स्टेशन पर बैठे लोगों को भी भोजन दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए रोटी बैंक छपरा का सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा यह कार्यक्रम समय-समय पर चलाया जाएगा।