बनियापुर (सारण) सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. उसका शव सुबह में उसके घर मे कमरे से बरामद किया गया. मृतक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरपाति गांव निवासी लड्डू साह का 25 वर्षीय पुत्र रेमु साह बताया गया है बताया जाता है कि घर में उठे किसी विवाद को लेकर उसने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके कमरे में देखा गया, तो वह फांसी पर लटके हुए पाया गया. रस्सी से फांसी लगाने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी.सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. समाचार प्रेषण तक उसके आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।