मोबाइल वाणी खबर सुनने वाले सभी श्रोताओं को मोतीपुर से राजेश कुमार का प्यार भरा नमस्कार मोतीपुर प्रखंड अंतर्गत हरनाही पंचायत में कुछ प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से पहुंचा सूचना के मुताबिक सभी मजदूरों ने पीएचसी में कराया जांच जांच रिपोर्ट के मुताबिक पंचायत या ब्लॉक के क्वारंटाइन सेंटर में रहने की बात कही गई है सभी मजदूर अपने हरनाही पंचायत के मध्य विद्यालय पर पिछले 24 घंटे से क्वारंटाइन पर है प्रवासी मजदूरों का कहना है कि खाना खाने के लिए बार-बार घर जाना या खाना घर से मंगवा कर खाने से क्या क्रोंटाइन का पालन होगा। ऐसे में सरकारी सुविधा की व्यवस्था होनी चाहिए वही आपको बता दें कि सरकारी सुविधा किसी भी प्रकार की अभी तक नहीं मिली है व्क्वांरंटाइन सेंटर पर बिजली तो है लेकिन पंखा नहीं होने के कारण भूखे प्यासे भीषण गर्मी में तपने को मजबूर हैं वहीं मौके से मोबाइल बनी रिपोर्टर राजेश कुमार नेअंचलाधिकारी कुमार भास्कर के मोबाइल नंबर पर की बातचीत शाम तक समुचित व्यवस्था करा देने की बात कही गई गांव देहात की ताजा तरीन खबर 24 घंटा आपके मोबाइल पर सुनने के लिए डाउनलोड करें मोबाइल बनी एप