मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए पांच कोटोंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। बीडीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि जीवच्छ महाविद्यालय महम्मदपुर बलमी, मोतीपुर हाई स्कूल, कन्या उच्च विद्यालय मोतीपुर, ईकिसान भवन महना रोड, मिडिल स्कूल मोतीपुर में कोटोंटाइन सेंटर बनाए गए है। बाहर से आने वाले मजदूरों को 21 दिनों तक कोटोंटाइन सेंटर पर ही रहना है। सेंटर पर ही भोजन की व्यवस्था होगी। कोटोंटाइन सभी सेंटरों पर तकरीबन 3 सौ लोगो को रहने की व्यवस्था की गई है।
