महुआ के कन्हौली कुतुबपुर में ज्ञान ज्योति गुरुकुलम की चौथी शाखा का शुभारंभ किया गया।शाखा का उद्घाटन आई जी कमजोर वर्ग बिहार कमल किशोर सिंह , पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह, गुरुकुलम के निदेशक अजित कुमार सिंह, रामाशंकर शास्त्री,ब्रह्मानन्द स्वामी, कवि विनय शुक्ल विनम्र आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक अजीत कुमार सिंह तथा संचालन अभय कुमार ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आईजी कमलकिशोर सिंह ने कहा कि निदेशक अजित कुमार ने यहां के बच्चों को अच्छी एवं आधुनिकतम पद्धति से पठन पाठन करने के उद्देश्य से अपनी शाखा की नींव रखी और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस स्कूल की स्थापना से यहां के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में एक आयाम मिलेगी। ज्ञान ज्योति गुरुकुलम स्कूल के निदेशक अजित कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेरे परिवार की हार्दिक इच्छा थी कि सीबीएसई पैर्टन के साथ साथ यहां के बच्चों को वैदिक शिक्षा की अच्छी तामिला है और हमने आज अपनी सपना को पूरा करते हुए इस स्कूल को प्रारंभ किया। श्री सिंह ने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना इस उद्देश्य से की है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा का प्रकाश पहुंचे और गांव की झोपड़ियों में भी शिक्षा की दीप प्रज्जवलित हो सके। इस अवसर पर भाजपा नेता मनीष शुक्ला, संजय सिंह, हरिवंश ठाकुर,अजय कुमार,रणधीर कुमार, गमगम मिश्रा,गौरव झा, हरिओम कुमार समेत स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका बुद्धिजीवी एवं शिक्षाविद उपस्थित थे।