नमस्कार साथियों मोतीपुर से मै राजेश कुमार और आप सुन रहे हैं मोबाइल बानी पर गांव देहात की ताजा तरीन खबरें मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना से हर घर पानी मिलने से ग्रामीणों में छाई खुशी की लहर मुजफ्फरपुर मोतीपुर अंतर्गत पकरी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नल का जल हर घर में पहुंचते हैं ग्रामीणों में छाई खुशी की लहर वहीं वार्ड सदस्य श्रीमती लालपरी देवी का कहना है कि नल जल योजना कार्य में ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिला जिस कारण पेयजल योजना पूरा हो सका है वहीं पूर्व वीडियो श्री राहुल राज से पूरा सहयोग मिलने से नल जल कार्य को मात्र 4 महीने में ही शुरू किया जा सका है