वैचारिक परिवर्तन अभियान के साथ समग्र विकास की थीम पर कार्यरत सामाजिक संस्था तर्कशील विचार समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पांढुर्ना में कलेक्टर अजय देव शर्मा से भेट कर रामाकोना क्षेत्र में स्थित धामिक पर्यटन एवं पिकनिक स्पाॅट के विकास की मांग के अलावा ऐतिहासिक विरासत जंगल सत्याग्रह स्थल को संजोय रखने प्रति वर्ष 21 अगस्त को प्रशासनिक स्तर पर गौरव दिवस मनाने की मांग के साथ ही शासकीय एकनाथ षष्ठी मेला के आध्यात्मिक आयोजन एवं मेले के स्वरूप को बरकार रखने के लिए किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा की है।