मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में इस साल अप्रैल माह में मौसम का मिजाज शुरू में ही थोड़ा नरम रहा है। अप्रैल माह के करीब 13 दिन बीत गए। इसके बाद भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक नहीं पहुंच पाया है। इसके पहले शुरुआती दिनों में ही पारा 41 डिग्री पार कर जाता था। एक-दो दिनों में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है। 15 अप्रैल के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर तापमान में गिरावट हो सकती है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।