- सरकार ने देशव्‍यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढाने का निर्णय लिया। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ उन स्‍थानों पर छूट दी जा सकती है, जो हॉट-स्‍पॉट नहीं हैं। इस संदर्भ में दिशा-निर्देश कल जारी किए जाएंगे। - प्रधानमंत्री ने कहा-समग्र और एकीकृत दृष्टिकोण अपनाकर देश में कोविड 19 के फैलाव पर नियंत्रण पाया जा सका है। - प्रधानमंत्री ने लोगों से बुजुर्गों की देखभाल, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और फेस मॉस्‍क पहनने सहित सात प्रकार से सहयोग करने को कहा। - मौजूदा रबी मौसम के लिए गेहूं की खरीद कल से शुरू होगी। - राष्‍ट्र आज भारत रत्‍न डॉ. भीमराव आम्‍बेडकर की 129वीं जयंती पर उनका स्‍मरण कर रहा है। - राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति तथा प्रधानमंत्री ने विभिन्‍न राज्‍यों में मनाए जा रहे नववर्ष के त्‍यौहारों पर लोगों को बधाई दी है।