सौंसर। कोष्टी समाज महिला संगठन सौंसर, मोहगांव, लोधिखेड़ा के तत्वावधान में नगर में प्रथम बार महिलाओं के लिए महिलाओं का भव्य स्वरोजगार बाजार का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस तरह का आयोजन नगर में पहली बार होगा। आयोजन को लेकर मिली जानकारी के अनुसार 9 एवं 10 सितंबर को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक नगर के नगर पालिका द्वारा निर्मित नवीनतम अन्नाभाऊ साठे सामुदायिक मंगल भवन में यह भव्य स्वरोजगार बाजार आयोजित किया गया है। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभा विजय चौरे, विशिष्ट अतिथि के रूप में मीना नानाभाऊ मोहोड़, तहसीलदार कु छवि पंत, डॉ भाग्यश्री गावंडे, डॉ शीतल बोकड़े, प्राचार्या शैलजा बत्रा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनिता राय प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।