ई- ऑफिस पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन-- छिंदवाड़ा कलेक्टर डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में ई- ऑफिस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विभाग के कार्यालय प्रमुख और उनके अधीनस्थ दो से 6 कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की गई है । इस योजना के अंतर्गत आज कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने कार्यालय के सभाकक्ष में दो-दो चरणों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ उल्लेखनीय है कि राज्य की शासन की मंशा अनुसार सभी जिले में ई -ऑफिस प्रोजेक्ट लागू किया गया है जिसका प्रमुख उद्देश्य शासकीय में किए जाने वाले कार्यों की गतिशीलता प्रदान करने की है। डीजिटलाइजेशन किया जाना, कार्य में पारदर्शिता लाना और कार्यालय में उपयोग होने वाले कागजो की बर्बादी को रोका जा सके। एनआईसी की नोडल अधिकारी सुश्री दीप्ति यादव ने बताया कि ई -ऑफिस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आई ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर द्वारा 5 से 8 सितंबर तक प्रतिदिन दो दो चरणों में चार चार बैच के प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में शासकीय विभाग के कर्मचारियों के नाम आधारित शासकीय इमेल आईडी बनाना, कार्यालय में उपलब्ध इंफ्रास्टाक्चर की जानकारी,ई-आफिस के लिए मास्टर ट्रेनर कलेक्शन ,पुरानी फाइल को डिजिटलाइजेशन के ऑफिस में लाना आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।