रूस के व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच का पूर्ण सत्र शुरू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के सुदूर पूर्व के विकास के लिए एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा की घोषणा की। भारत और जापान ने भारत प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित और समृद्ध बनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री से विवादास्पद उपदेशक ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर बातचीत की। उच्चतम न्यायालय ने आई.एन.एक्स मीडिया मामले में पी.चिदंबरम की अंतरिम जमानत की याचिका नामंजूर की। शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किये। कनाडा की बियानका आंद्रेस्कू, अमरीकी ओपन टेनिस में पिछले एक दशक में सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।