नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर अभिषेक व ध्वज परिवर्तन प्रतिवर्षानुसार आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सपना सुभाष कलम्बे के हाथों अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक एवं मंदिर में लगे पुराने ध्वजों को बदलकर नये ध्वज लगाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर अध्यक्ष रामराव ब्रम्हे, पूर्व अध्यक्ष डॉ गोपाल वंजारी, सचिव वैद्य गुरुजी, कोषाध्यक्ष नाना वैद्य, सांसद प्रतिनिधि सुभाष कलंबे एवं गायत्री परिवार के रामेश्वर सदारंग, तुकाराम तांदुलकर सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. ज्ञातव्य हो कि, कल से हिन्दी पंचांग के अनुसार श्रावण मास आरंभ हो रहा हैं. श्रावण मास पर प्रतिदिन चार पालियों में अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक होगा. शुक्रवार 26 जुलाई से शनिवार 3 अगस्त तक कथाव्यास राजूल पाण्डेय आचार्य ( अम्बामाई बड़ा महादेव, पचमढ़ी) इनके मुखारविंद से नौ दिवसीय भव्य संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा होगी जिसमें प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक तथा शाम 7 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक कथा प्रवचन होगा. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की गई है।