सौंसर। लोक शाहिर साहित्य भूषण अन्नाभाऊ साठे जयंती मनाने हेतु नगर के डॉ. अंबेडकर मंगल भवन में रविवार की दोपहर बैठक का आयोजन किया गया। साहित्य भूषण लोकशाहिर अन्नाभाऊ साठे मातंग समाज उत्थान समिति के द्वारा आयोजित इस बैठक में समिति के द्वारा विचार विमर्श किए गए। जयंती को लेकर रूपरेखा बनाने, कार्ययोजना पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में पदाधिकारियों विचार रखें गये की लोकशाहिर साहित्य भूषण अन्नाभाऊ साठे की जयंती को लेकर एक कार्य समिति बनाने पर विचार हुआ, इसके पूर्व बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं के द्वारा साहित्य भूषण अन्नाभाऊ साठे के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किए गए। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जयंती वृहद स्तर पर मनाने हेतु विचार हुआ, जिसमें संगीतमय प्रबोधन समारोह के साथ समाज को मार्गदर्शन हो इस हेतु प्रबुद्ध विचारकों की उपस्थिति, अन्नाभाऊ साठे जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और विभिन्न में सामाजिक विधाओं, कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी। अन्नाभाऊ साठे के पौत्र सचिन साठे आएंगे समारोह में लोक साहित्य भूषण अन्नाभाऊ साठे के पौत्र सचिन साठे तहसील स्तरीय होने वाली जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे जिनके द्वारा समाज उत्थान को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता श्रावण सनेसर के द्वारा की गई। बैठक में प्रमुखता के साथ अशोक सनेसर , नंदू सनेसर, तेजराम लोखंडे , चंदू सनेसर, रामदास गायकवाड, प्रवीण सनेसर, जितेंद्र वानखेडे, श्याम सनेसर, प्रकाश खडसे, सुनील सनेसर, नीलम खडसे, संतोष इंगले, दीपक सनेसर, प्रकाश तेलंग, दिलीप सनेसर, सुधीर सनेसर, शंकर इंगले, धनराज इंगले, राजु इंगले, सुनील सनेसर आदि उपस्थित थे।