केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दोबारा तीन तलाक विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दी। संसद के आगामी बजट सत्र में इस विधेयक को पेश किया जाएगा। सरकार ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन छह महीने और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। केन्द्र ने चक्रवाती तूफान वायु से निपटने के लिए गुजरात और देश के अन्य भागों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। गुजरात में एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। दीव में अब तक आठ हजार घरों को खाली कराया गया। भारतीय तटरक्षक बल, सेना, नौसेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया। अंग्रेजी के जाने-माने लेखक अमिताभ घोष को वर्ष 2018 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से रौंदा, वार्नर ने जड़ा शतक
