योगेश गौतम चीनद्वारा से ये कहना चाहता हूँ की बाज़ारो में सब्जियों की उचित व्यवस्था नहीं होने पर प्रशाशन नहीं दे रहा धयान। गुरुवार को हाट बाजार में सब्जी मंडी में उचित व्यवस्था नहीं की हुई है। मंडी के लिए नगरपालिका ने उपलबध कराये है लेकिन अन्य व्यवस्था बनाने मैं धयान नहीं दिया जा रहा है। किसान मंडी बनवाने में बहुत परेशां हो रहे है। किसानो द्वारा सब्जी मंडी की माँग की जा रही है लेकिन उसका भी स्थातारांत नहीं हो पाया है। गौरव है की नगर के गोलबाज़ार में और भी दयनीय स्थिति बनी हुई है। अतः ऐसी ही स्थति नगर के और भी इलाके में बनी हुई है।